बागेश्वर मेलाडूंगरी में स्थित प्राचीन कोट भ्रामरी मंदिर में कदली वृक्ष लाने को उमड़ी भक्तों की भीड़, इसी के साथ ही कोट भ्रामरी मंदिर में विशेष पूजा का आगाज हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार भक्त मवई गांव से कदली वृक्ष लाए। इससे मंदिर में मूर्ति निर्माण के बाद स्थापना की कई।