देर रात्रि को हुई तेज बारिश जंक्शन के नई खुंजा, वार्ड तीन में आफत बनकर बरसी। भारी बारिश के कारण करीब एक दर्जन मकानों को नुकसान पहुंचा और कमरों की छतें गिर गईं। एक मकान में बने कमरे की छत गिरने से बुजुर्ग दम्पती मलबे के नीचे दब गए। मकान के नजदीक ही चल रहे गणेश महोत्सव कार्यक्रम स्थल पर मौजूद कुछ युवा घटना का पता चलते ही मौके पर पहुचे।