कोटा में एरिया डोमिनेशन अभियान के बाद भी जारी पुलिस की सख्त गश्त और नाकाबंदी स्क्रिप्ट: कोटा। एरिया डोमिनेशन अभियान के बाद भी शहर में पुलिस की गश्त और नाकाबंदी लगातार जारी है। इस अभियान के तहत 1108 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की 310 टीमों ने 1084 स्थानों पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान 450 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 40 लोगों को एनडीपीएस एक्ट मे