बक्सर लोकसभा क्षेत्र से चार बार सांसद रह चुके स्वर्गीय लाल मुनी चौबे की जयंती भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को 1:30 के करीब अपराहन में धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बक्सर नगर अध्यक्ष पश्चिमी अजय वर्मा एवं संचालन नगर महामंत्री अंजय चौबे ने किया. पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राम कुमार सिंह ने कहा की स्व लाल मुनी चौबे सच्चे सेवक एवं विकास पुरुष थे.