टापुर ग्राम पंचायत के ढील बांध की चादर पर करते समय 19 फीट नीचे गिरकर बहे 21 वर्षीय युवक पायलट गुर्जर का शव शनिवार को घटनास्थल से 9 किलोमीटर दूर झाड़ौदा गांव के एनिकट में मिला है। पायलट गुर्जर बांध की चादर को पार करते समय पानी के तेज बहाव में 19 फीट नीचे गिरने से बह गया था। इस घटना पर लाइव वीडियो भी सामने आया। वहीं एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही थी।