करवा चौथ पर सुहागिनों ने रखा निर्जला व्रत, सजधज कर की पूजा, पति के हाथों से खोला ब्रेत भोपाल। शनिवार को करवा चौथ के पावन अवसर पर महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखा। शाम को चांद निकलने के बाद सुहागिनों ने पारंपरिक विधि से पूजा-अर्चना की और पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोला। शहरभर में उत्साह और श्रद