लाजपतपुरा वार्ड से भाजपा पार्षद नईम खान (65) पर उनकी नई पत्नी रिहाना (25) ने मारपीट कर घर से निकालने के गंभीर आरोप लगाए हैं। रिहाना ने शुक्रवार दोपहर 1 बजे महिला थाने पहुंचकर पार्षद नईम खान, व उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।रिहाना ने बताया कि 16 सितंबर को नईम खान से उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही मुझे प्रताड़ित किया जाने लगा।