पदमनगर पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनामी पिस्टल निर्माता मुड्डा सिंह को उसके गांव में दबिश देकर गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। खरगोन पुलिस की मदद से गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 10 देसी कट्टे, पिस्टल और पिस्टल बनाने की भारी मात्रा में सामग्री जब्त की गई है। यह जानकारी मंगलवार दोपहर 2 बजे के लगभग मिली है।