जहानाबाद के बबूर बन्ना गांव के पास जहानाबाद आ रही एक टेंपू के अचानक ब्रेक का पैडल टूट जाने से वह अपने आगे जा रहे एक हाइवा ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार ऑटो चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में जारी है घायलों में कन्हैया बीघा गांव के निवासी तपेसर यादव एवं मिस्रौलिया के निवासी मनोज कुमार हैं।