राजधानी लखनऊ में पुलिस ने मादक पदार्थ की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को दबोच लिया। एसीपी कैंट के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई ने ड्रग माफिया के नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है। गिरफ्तार आरोपी अनिल और प्रदीप मोदक पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। पुलिस की मानें तो दोनों ट्रेन से लखनऊ पहुंचे थे और यहां से बस पकड़कर दिल्ली पहुंचने की फिराक में थे।