शनिवार की शाम लगभग सात बजे पुलिस ने बताया कि गत 11 फरवरी को कैराना कोतवाली क्षेत्र में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई थी। पीड़िता के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। पुलिस ने बताया कि उक्त घटना में वांछित चल रहे आरोपी अजय कुमार निवासी गांव गोगवान पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।