सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग रैयतो की समस्या निपटाने को लेकर हर संभव प्रयासरत्त है. इसके लिए राजस्व महाभियान चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत्त अंचल कर्मी किसान के द्वार तक पहुंच कर जमाबंदी, परिमार्जन तथा नामांतरण का प्रपत्र वितरण कर रहे है. इसके उपरांत जमाबंदी में किसी तरह के अशुद्धि रहने पर किसानों से सुधार हेतु प्रपत्र लिया जा रहा है.