थान खमरिया पुलिस ने अवैध संबंध से जन्मी नवजात बच्ची को कचरे की ढेर में छोड़कर भागने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार कर ली है ।नवजात बच्ची की रायपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई ।आरोपी के विरुद्ध प्रकरण में धारा 93BNSके तहत प्रकरण दर्ज की गई थी। प्रकरण में बच्ची की मौत होने पर आरोपी महिला के विरोध धारा 91 BNSजोड़ी गई।