सिकरियाटांड डोंगाटोली गांव की महिला का जेएसएलपीएस सिमडेगा द्वारा सफलता की कहानी जारी की है। शनिवार को दोपहर 3:00 बजे जारी करते हुए बताया गया कि महिला पहले शराब का धंधा करती थी लेकिन सहायता समूह से जुड़कर ₹10000 ऋण लेने के बाद वह वाद्य यंत्र बनाने का काम करती है और इससे बात निर्भर बन रही है।