भानपुरा तहसील क्षेत्र के ग्राम कंवला में पूर्व विधायक देवीलाल धाकड़ ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे और प्रधानमंत्री जी के संदेशों को आत्मसात किया। पूर्व विधायक धाकड़ ने इस दौरान प्रधानमंत्री के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।