बांसी कस्बे में प्रस्तावित ओवर ब्रिज को न बनाकर कस्बे के बाहर से एक बाईपास निर्माण करने को लेकर बांसी के व्यापारियों ने पूर्व मंत्री और विधायक राजा जय प्रताप सिंह को सोमवार लगभग 12:00 बजे एक ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि रोडवेज चौराहा होकर ओवर ब्रिज का प्रस्ताव हुआ है जिससे व्यापारियों का काफी नुकसान होगा ऐसी दशा में बाईपास निर्माण कराया जाए।