मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को 3 बजे आपदा प्रबंधन से जुड़ी अहम बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने मणिमहेश यात्रा पर आए श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा उपलब्ध करवाकर प्राथमिकता से उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के निर्देश दिए।