मांगरोल विधुत विभाग के सहायक अभियंता ने बताया की धार्मिक पर्व (ईद मिलादुन्नबी) के चलते दिनांक 05- 09- 2025 शुक्रवार को धार्मिक जुलूस निकालने का आयोजन किया जाना है। जिसके चलते मांगरोल कस्बे फीडर नंबर 1और फीडर नंबर 2(जुलुस मार्ग)की विधुत सप्लाई दोहपर 2 बजे से 5 बजे तक आशिंक रूप से बाधित रहेगी।