सोमवार दोपहर 12:00 बजे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो आलमगंज माली वाडा का है जहां पर मारुती मित्र मंडल की और से खाटू श्याम बाबा के कीर्तन का आयोजन किया गया कार्यक्रम में कलाकार प्रताप मदने नितिन मेढे खुशबू चौकसे विशेष महाजन द्वारा खाटू श्याम बाबा हनुमान जी और माता रानी और भगवान श्री गणेश के भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।