पश्चिमी सिंहभूम जिले भर के 47 शराब दुकानों के संचालक को लेकर बनाए गए 20 समूह के आवंटन के लिए ऑनलाइन लॉटरी शुक्रवार को हुआ। चाईबासा समाहरणालय स्थित NIC के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में ब्रॉड कास्टिंग के माध्यम से ऑनलाइन लॉटरी हुई। इस दौरान बनाए गए 20 समूह के लिए शत प्रतिशत बंदोबस्ती सफल रही। अब 1 सितंबर से नए तरीके से निजी लोगों के द्वारा शराब की बिक्री होगी।