भैंस नदी हाईवे के पास सड़क की मरम्मत नगर पालिका द्वारा की जा रही है। यह मरम्मत तेज बारिश के कारण सड़क किनारे टूटने और कटाव की स्थिति से बचाव के लिए की जा रही है ताकि बरसात में कोई हादसा न हो। रविवार 12:00 बजे भैंस नदी के पास की यह मरम्मत भी इसी योजना के तहत की जा रही है ताकि बारिश के जल कटाव से सड़क को सुरक्षित रखा जा सके।