गया पंडित दिनदयाल उपाध्याय रेलखंड के परैया व गुरारू स्टेशन के बीच एक वृद्ध का शव रेल पटरी से मंगलवार सुबह 8 बजे बरामद हुआ। इंग्लिश गांव के निकट से शव दो टुकड़े में था। जिसका सर पटरी के नीचे व धड़ पटरी के बीच में था। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु ANMMCH भेजा गया। SHO सर्व नारायण ने बताया की शव की पहचान नहीं हुई है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।