बहरोड के गंडाला गाँव में शनिवार को शाम 5 बजे धांधोडा जोहड़ में पैर फिसलने से एक युवक गिर पड़ा। गनीमत रही कि आस-पास के युवकों ने युवक को जोहड में गिरते हुए देख लिया और उन्होंने शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने तुरंत जोहड़ में से डूबे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि जोहड में गिरे युवक को प्राथमिक इलाज देने के बाद होश आ गया