मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज रवींद्र भवन, भोपाल में आयोजित एक भव्य राज्य स्तरीय समारोह में विद्युत कंपनियों के लिए चयनित 1060 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी उपस्थित थे। समारोह में न केवल नियुक्ति पत्र वितरित किए गए, बल्कि विद्युत कंपनियों की उपलब्धियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।