जिऊतिया पर्व को लेकर शनिवार को बेलदौर प्रखंड के विभिन्न बाजारों में चहल पहल बनी रही। बाजारों में चूड़ा, मूढ़ी, दही, चीनी, फेनमा एवं केला के दुकान पर खरीदारों की अत्यधिक भीड़ देखी गई। इसके अलावा खाजा, बालूशाही एवं मड़ूवा के आटे के दुकान पर भी व्रतियों की भीड़ पूरे दिन यथावत बनी रही। बाजार में लोगों के चहल पहल अन्य दिनों की अपेक्षा बढ़ जाने से शनिवार की शाम