कांग्रेस के नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने जिला उपायुक्त, डीएमसी, अन्य अधिकारियों संग बैठक कर जिले से जल निकासी सुनिश्चित करने पर बैठक की। बता दें कि विधायक हाल ही में मॉनसून सत्र से इलाके में पहुंचे हैं।आफताब अहमद ने कहा कि मॉनसून सत्र में सभी अहम मुद्दों को उन्होंने उठाने की कोशिश की है। जिले में लगातार हो रहे जलभराव की समस्या को भी मजबूती से उठाया गया।