पनकी में चोरों के हौसले बुलंद है। चोरों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहा है। शातिर चोरों ने भौंती बाईपास स्थित धर्मराज वाजपेई की दुकान में दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने सोमवार दोपहर 1 बजे बताया कि, चोर सीसीटीवी में कैद हुआ है। pउनकी दुकान में लगातार दूसरी बार चोरी हो गई।बगल के एक मंदिर को भी चोर निशाना बना चुके हैं।