भारतमाला परियोजना के तहत चैनपुर प्रखंड में 3.5 किलोमीटर परियोजना के प्रगति कार्य पर है। इसको लेकर भारी संख्या में पदाधिकारी व पुलिस बल भी मौजूद थी। जिला प्रशासन मुआवजा को लेकर किसानों से आवेदन देने का अपील भी किया। बुधवार को 4:30 बजे जिला प्रशासन के रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि कुछ किसानों द्वारा कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया गया जिसे समझाया गया है।