चोरी का सामान तालाब से बरामद, तीन युवक गिरफ्तार घटना हनवारा थाना क्षेत्र के मिल्की हनवारा गांव से चोरी हुए आठ बोरे सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।जानकारी के अनुसार, 14 अगस्त की रात गांव के एक बर्तन दुकान के पास से अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल का ब्रेक शो, क्लच प्लेट, सिलिंग पंखे की पंखुड़ियां है।