जिले के अन्य पदाधिकारियों ने शनिवार को11 बजे दिन में प्रखंड कई विद्यालयों का किया निरीक्षण पाया कि कई विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति के विरुद्ध मिडडे मिल का बिल अधिक है। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में भी डीसी ने कुछ इसी तरह का मामला पाया।वहीं कुछ विद्यालयों में फर्नीचर की कमी बतायी गयी।डीसी ने अन्य कई बिंदुओं पर निरीक्षण रिपोर्ट की गहराई से अवलोकन किया।