मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला के नगर परिषद साईंखेड़ा में, नगर की प्रमुख सड़क sh 44 रोड के आसपास, पानी भर गया जिससे आने-जाने वाले यात्री परेशान देखे गए आसपास की दुकानदारों ने जानकारी देते हुए बताया पानी ने निकाशी की सही व्यवस्था न होने के कारण पानी भर गया ,सीएमओ रजक ने चर्चा दौरान बताया गया, पानी निकासी की व्यवस्था के लिए कार्य करेंगे। अभी-अभी पद संभाला है।