कान्हा टाइगर रिजर्व में 31 अगस्त से 6 सितंबर तक हाथियों के लिए विशेष 'रिजूविनेशन कैंप' का आज शनिवार की शाम 6 बजे समापन किया गया। इस कैंप में रिजर्व के 17 विभागीय हाथियों की देखभाल की गई। इस दौरान हाथियों को पौष्टिक आहार, जैसे फल और विटामिन दिए गए, और उनकी नियमित मालिश की गई। कैंप में हाथियों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई, जिसमें उनके रक्त के नमूने लिए गए, ना