टिहरी जनपद के एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर जनपद की पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थों के रोकथाम को लेकर चेकिंग अभियान चला रही है। इसके तहत थाना लम्बगांव की पुलिस ने सियालगी तिराह पर चेकिंग के दौरान एक वाहन में अवैध अंग्रेजी और देसी शराब बरामद की।इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।