कागजों में मृतक कर दिया।जिंदा होकर सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे डीएम से शिकायत करने पहुंचा और बोला साहब राशन कार्ड से लेकर विभिन्न योजनाओं में मुझे मरा घोषित कर दिया गया।ग्राम पंचायत सचिव ने मृतक की रिपोर्ट बनाकर मुझे विभिन्न लाभकारी योजनाओं से वंचित कर दिया।जब साहब मुझे राशन नहीं मिला तो मैं आपूर्ति कार्यालय आया जहां पर बताया कि मैं मर चुका हूं।जांच शुरू की।