पूर्व प्रत्याशी जवाली संजय गुलेरिया ने सोमवार को मकड़ाहन में युवाओं के साथ बैठक कर आगामी पंचायत चुनाबो सबंधी रणनीति तैयार क़ी. इस बारे शाम 6 बजे जानकारी देते हुए आयोजक टीम ने बताया बैठक दौरान आने बाले पंचायत चुनाबो में पार्टी क़ी दमदार भूमिका निभाने पर चर्चा क़ी गईं. ताकि पंचायत चुनाबो में पार्टी सबंधित BDC व जिला परिषद उम्मीदबारों को जीत पक्की क़ी जा सके.