लंबे इंतजार के बाद डुमरांव में सड़क निर्माण का शुभारंभ तो हो गया, लेकिन सड़क निर्माण के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त दिख रही है। वाहनों को डायवर्ट करने की सूचना के बावजूद वाहन चालक शहर में प्रवेश कर रहे है जिससे जाम की स्थिति बनी रह रही है। बता दें कि एक करोड़ तीस लाख की लागत से डुमरांव में सड़क का निर्माण हो रहा है।