नवदुर्गा प्रतिमा विसर्जन से पूर्व कलेक्टर प्रीति यादव ने बुधवार शाम 4 बजे जिले के चिन्हित विभिन्न विसर्जन स्थलों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। कलेक्टर ने प्रतिमा विसर्जन स्थल परसुखेड़ी तालाब, कानड़ तालाब तथा सामगीमाना नदी पर व्यवस्था देखी गई और अधिकारियों को सुरक्षा के लिहाज से पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।