गुरुवार देर रात्रि तक शहर सहित जिले के विभिन्न मंदिरों में भगवान योगेश्वर श्रीकृष्ण के छठी उत्सव के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम एवं भव्य भंडारा जारी रहा जहां स्टेशन के पास स्थित वराह मंदिर, लाल मंदिर, राजेंद्र पुष्कलय स्थित मंदिर सहित विभिन्न जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में भक्तों का तांता गुरुवार देर रात्रि तक लगा रहा।