पुलिस द्वारा फिल्मी स्टाइल में गत रात्रि को दबिश देते हुए आशीर्वाद होटल के यहां पर पकड़ने का प्रयास किया गया। परंतु डोडा चुरा ले जा रहे ब्रेजा कार से तस्कर इतनी तेज गति से कार लेकर निकाला की पुलिस से बचने के प्रयास के कारण कार एवं बाइक को टक्कर मार दी और खेत पर जा घुसा भागने का प्रयास किया पुलिस ने पकड़ा कार से 131 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद मामला दर्ज।