पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु ऑनलाइन समीक्षा गोष्ठी के दौरान समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को मुख्यालय से जारी की गई गाइडलाइन से अवगत कराते हुए निर्देश दिये कि बुकलेट,बैनर,पम्पलेट आदि को यात्रियों के बीच वितरित किया जाए और स्थलों पर चस्पा करने के निर्देश भी दिए गए,उक्त की जानकारी मंगलवार शाम 6 बजे प्राप्त हुआ है।