छबड़ा क्षेत्र में 16 वर्षीय मोनू वर्मा की तलाश रविवार अल सुबह से शुरू की गई। मोनू अपने परिजनों के साथ मंदिर में भागवत कथा सुनने आया था। इसी दौरान मंदिर के पास बह रही पार्वती नदी में नहाते समय वह बह गया। SDRF टीम नदी में रेस्क्यू अभियान चला रही है। घटना बापचा थाना क्षेत्र के लक्ष्मण कोटड़ा पार की है। 16 घंटे बीत जाने के बाद भी किशोर का कोई सुराग नहीं लग पाया।