हनुमानगढ़ की घग्घर नदी में रविवार शाम 6:00 बजे तक 16930 क्यूसेक पानी की आवक दर्ज की गई है। वही गुल्लाचिका हैड पर 42046 क्यूसेक पानी चल रहा है। हनुमानगढ़ की नाली बेड में 5000 क्यूसेक पानी प्रवाहित किया जा रहा है। वहीं भद्रकाली मंदिर का कॉजवे बीते तीन दिनों से पानी में डूबा हुआ है, जिसके चलते प्रशासन ने कॉजवे का रास्ता बंद कर दिया है।