मरकाजी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम में शहर मुफ्ती मौलाना कारी अलाउद्दीन अजमली की सदारत में एक मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमें उन्होंने कहा कि आज पीर को 01 रबी उल अव्वल और 5 सितंबर 2025 जुम्मे के दिन 12 रबी उल अव्वल ईद मिलादुन्नबी है। इस मौके पर अधिकतर लोग मौजूद रहे।