पटोरी प्रखंड के शिउरा, नया टोला वार्ड-12 निवासी विजय कुमार सिंह (40) की करंट लगने से गुरुवार दोपहर मौत हो गई। वह गांव के ही एक आरा मिल में काम करता था। करंट लगने के बाद उसे गंभीर हालत में अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पटोरी थाना को सूचित किया गया।