हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने नशे के खिलाफ सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दरअसल चक 31 एनडीआर में भारतमाला पुल पर कार सवार दो युवकों को पुलिस ने 42 किलो 600 ग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।