शुगर से पीड़ित टीबी मरीजों के लिए निक्षय मित्रों की ओर से दी जाने वाली पोषण किट में बदलाव किया गया है, अब मरीजों को सोया चंक्स, पोहा, दलिया, रागी कुकीज़, रागी सूप, मल्टी ग्रेन हाई प्रोटीन पंजीर, न्यूट्री बार, शक्ति मिक्स, रागी आटा और ज्वार का आटा दिया जाएगा, पहले इस किट में सिर्फ चावल, दाल, तेल, मूंगफली, दूध पाउडर और सोया न्यूट्री शामिल था।