वन विभाग की लापरवाही – तेंदुए का आतंक फिर महिला पर हमला राजपुर में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। वन विभाग की लापरवाही का नतीजा ये है कि एक बार फिर खेत में काम कर रही महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया। इससे पहले भी तेंदुए के हमले में मासूम की जान जा चुकी है। अब सवाल ये है कि आखिर कब तक ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालते रहेंगे और वन विभाग सोता रहेगा।