लक्सर से होकर जाने वाली जम्मूतवी की तरफ आने जाने वाली ट्रेनों का संचालन नौवें दिन भी बाधित रहा। जम्मू में हालात खराब होने की वजह से रविवार को इस रूट की नौ ट्रेन कैंसिल कर दी गई। साथ ही कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करके जम्मूतवी से पहले के स्टेशनों पर रोकना पड़ा। इनके अलावा कई गाड़ियां इसकी वजह से लेट भी हुई।