धरहरा प्रखंड के लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र स्थित करेली गांव निवासी चंडी राय का 50 वर्षीय पुत्र धनेश्वर राय बीते 25 अगस्त की रात से लापता हैं।परिजनों ने बताया कि वह सोमवार के रात्रि लगभग 9 बजे कैथवन गांव के विनोद यादव के साथ करेली में खाना-पीना करने के बाद निकले थे। इसके बाद धनेश्वर राय ने विनोद को घर छोड़ने के लिए कैथवन तक साथ दिया।