गणेश प्रतिमा का विसर्जन हुए मंगलवार सुबह 8 बजे तक तीन दिन बीत चुके थे। इसके बाद भी बेतवा नदी के विभिन्न घाटों पर पीओपी से निर्मित भगवान गणेश की सैकड़ों छोटी-बड़ी प्रतिमाएं घाट पर ही पड़ी हुई थीं। इन्हीं घाटों पर तर्पण के लिए रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु पहुँचते हैं, जिन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।